नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- IPL 2025 खत्म होने के बाद से राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को लेकर खूब चर्चा हो रही है कि वे राजस्थान रॉयल्स को छोड़ सकते हैं। कभी रिपोर्ट्स आती हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स उनको ट्रेड के जरिए अपने साथ जोड़ना चाहती है तो कभी कोई अन्य टीम सैमसन में दिलचस्पी रख रही है। अब एक तस्वीर ने सनसनी मचा दी है। उस तस्वीर के बाद एक और तरह के कयास लगने शुरू हो गए हैं कि संजू सैमसन अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी को आईपीएल 2026 से पहले जॉइन कर सकते हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल है, जिसमें संजू सैमसन आरसीबी के थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट गैब्रियल के साथ नजर आ रहे हैं। गैब्रियल आरसीबी की जर्सी में हैं, जबकि सैमसन ने टीम इंडिया की ट्रेनिंग किट पहनी हुई है। ऐसे में फैंस को लग रहा है कि वे भले ही ऑस्ट्रेलिया दौरे की त...