नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- राजस्थान लोक सेवा आयोग ने कॉलेज शिक्षा को लेकर असिस्टेंट प्रोफेसर के 574 पदों पर भर्ती का संशोधित विज्ञापन जारी कर दिया है। राजस्थान असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए 20 सितंबर 2025 से आवेदन शुरू होंगे। पहले यह विज्ञापन 13 दिसंबर 2024 को जारी किया गया था लेकिन बाद में इसे वापस ले लिया गया था। पहले आवेदन कर चुके 1.70 लाख अभ्यर्थियों को भी नया आवेदन करना होगा। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।नए विज्ञापन में न्यूनतम अंक का प्रावधान- आयोग सचिव ने बताया कि कार्मिक विभाग की अधिसूचना दिनांक 16 सितंबर, 2025 द्वारा भर्ती से संबंधित सेवा नियमों में संशोधन किए जाने के चलते पूर्व में जारी विज्ञापन को वापस लेते हुए भर्ती का नया विज्ञापन जारी किया गया है। इस अधिसूचना के मुताबिक आयोग किसी भी ऐसे उम्मीदवार की सिफारिश नहीं करेग...