नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- RPSC RAS Final Result declared : आरपीएससी आरएएस भर्ती परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है । अभ्यर्थी अपना परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। टॉपर कुशल चौधरी अजमेर के डूंगरिया कलां गांव के रहने वाले हैं। टॉप-10 में अजमेर और नागौर जिले से 3-3 कैंडिडेट हैं। टॉप-3 कैंडिडेट अजमेर जिले के ही हैं। जयपुर, झुंझुनूं, हनुमानगढ़ और बीकानेर जिले के 1-1 कैंडिडेट ने टॉप-10 में जगह बनाई है।टॉप 10 कैंडिडेट की लिस्टरैंक नाम जिला 1 कुशल चौधरी अजमेर 2 अंकिता पाराशर अजमेर 3 परमेश्वर चौधरी अजमेर 4 रंजन शर्मा झुंझुनूं 5 विक्रम सिंह खिरिया नागौर 6 राशि कुमावत जयपुर 7 अंजनी कुमार नागौर 8 प्रदीप सहारण हनुमानगढ़ 9 कमल चौधरी नागौर 10 विकास सियाग बीकानेर राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी...