नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- RPSC RAS Toppers List : राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरएएस 2023 भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। पहले तीनों टॉपर अजमेर से हैं। पहले स्थान पर अजमेर के कुशल चौधरी, दूसरे पर अंकिता पाराशर और तीसरे पर परमेश्वर चौधरी रहे। चौंकाने वाली बात यह रही कि विवादित 2021 की एसआई भर्ती में तीसरे नंबर पर आए परमेश्वर चौधरी समेत 15 ट्रेनी इस बार आरएएस में चयनित हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक एसआई भर्ती में चयनित रिछपाल गोदारा ने आरएएस भर्ती में 12 रैंक, दीपक शेखावत 226 रैंक, राग़िब दबीर 227 रैंक, कौशल 303 रैंक, रजनीश गुर्जर -404 रैंक , ऋषि प्रसाद कलाल -623रैंक, दिनकर सिंह-800, उमा व्यास - 1397 रैंक व मनीष मीणा 306 रैंक हासिल की है। आरपीएससी आरएस रिजल्ट ने इस फैसले पर सवाल उठा दिया है कि एसआई भर्ती को रद्द करना सही था या नहीं।10 टॉपर...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.