नई दिल्ली, जून 10 -- RPSC RAS Mains Exam schedule 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (मेंस) परीक्षा 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर नोटिस डाउनलोड कर सकते हैं। नोटिस में दी गई जानकारी के अनुसार, आरपीएससी आरएएस मेंस परीक्षा का आयोजन 17 जून और 18 जून 2025 को किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक एवं दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक किया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी परीक्षा के लिए आवंटित जिले की जानकारी SSO Portal पर लॉग इन कर प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 14 जून 2025 को आयोग की वेबसाइट एवं SSO Portal पर अपलोड किए जाएंगे।RPSC RAS Main...