नई दिल्ली, जुलाई 17 -- RPSC School Lecturer Answer Key Challenge: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से कल 18 जुलाई 2025 को प्राध्यापक एवं कोच (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2024 की आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए ऑब्जेक्शन विंडो को बंद कर दिया जाएगा। अगर आप ने भी परीक्षा में भाग लिया था तो आप आधिकारिक रिक्रूटमेंट पोर्टल पर जाकर अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। ऑब्जेक्शन विंडो कल रात 12 बजे बंद हो जाएगी। उम्मीदवारों को अपनी आपत्तियों के साथ प्रमाणित पुस्तकों के प्रमाण को भी अटैच करना होगा। बिना प्रमाण के साथ दर्ज आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। उम्मीदवारों द्वारा दर्ज की गई आपत्ति को विषय एक्सपर्ट के एक पैनल द्वारा चेक कराया जाएगा। विषय एक्सपर्ट की राय के अनुसार ही फाइनल आंसर की को तैयार किया जाएगा और उसी के आधार पर रिजल्...