नई दिल्ली, अगस्त 20 -- RPSC JLO Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बहुत बड़ी जॉब अपडेट है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से जूनियर लीगल ऑफिसर (JLO) पदों पर उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन प्रकिया 27 अगस्त 2025 से शुरू हो जाएगी। आवेदन करने की लास्ट डेट 25 सितंबर 2025 तय की गई है। आवेदन फॉर्म भरने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। इस भर्ती प्रकिया के जरिए कुल 12 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।शैक्षणिक योग्यता- भारत में मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय से लॉ में स्नातक की डिग्री या इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। देवनागरी लिपि में लिखित हिन्दी का कार्यसाधक ज्ञान एवं राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है ...