नई दिल्ली, मई 2 -- राजस्थान लोक सेवा आयोग की 6 भर्ती परीक्षाएं मई में आयोजित होने वाली हैं। इनमें पीटीआई, लाइब्रेरियन, फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर, सहायक प्रोफेसर, माइंस एंड जियोलॉजी डिपार्टमेंट, जनसंपर्क अधिकारी समेत 6 भर्ती परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। इनमें 50 हजार से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। राजस्थान के चिकित्सा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 12 से 15 मई तक आयोजित होनी है।पटवारी भर्ती की तारीख टली, पदों की संख्या बढ़ीं पहले बोर्ड पटवारी भर्ती भी मई में आयोजित कर रहा था, लेकिन अब इस भर्ती परीक्षा को टाल दिया गया है। अब अगस्त या सितंबर में परीक्षा आयोजित की जा सकती है। इस भर्ती के लिए पदों की संख्या भी बढ़ाई गई है। अह 3727 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू होगी। चयन बोर्ड द्वारा पहले 2020 पदों के लिए आवेदन मांगे ग...