जयपुर, दिसम्बर 26 -- RPSC Exam Calendar 2026 Out : नए साल की शुरुआत से पहले ही राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवाओं को बड़ी राहत दे दी है। लंबे समय से परीक्षा तिथियों को लेकर असमंजस में चल रहे अभ्यर्थियों के लिए आयोग ने वर्ष 2026 का प्रस्तावित परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। इस कैलेंडर के मुताबिक अगले साल कुल 18 भर्ती परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें दो परीक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से होंगी। खास बात यह है कि करीब 6 साल बाद RPSC फिर से कंप्यूटर आधारित परीक्षा प्रणाली अपनाने जा रहा है।जनवरी से शुरू होगा परीक्षा चक्र आरपीएससी की परीक्षाओं की शुरुआत 11 जनवरी 2026 से होगी। पहले ही दिन डिप्टी कमांडेंट परीक्षा-2025 आयोजित की जाएगी। इसके तुरंत बाद 12 जनवरी को आयुर्वेद विभाग के लेक्चरर की परीक्षा होगी। आयोग का लक्ष्य है क...