नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- RPSC Exam 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से सहायक सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा (आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग) एवं कृषि विभाग के विभिन्न पदों के लिए सामान्य ज्ञान एवं सहायक कृषि अधिकारी परीक्षा के एग्जाम सेंटर्स को बदल दिया गया है। परीक्षा के लिए जयपुर जिले में निर्धारित परीक्षा केंद्रों में बदलाव किया गया है। इन परीक्षाओं का आयोजन 12 अक्टूबर और 13 अक्टूबर 2025 को किया जाएगा। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने जयपुर शहर के परीक्षा केंद्र 16-0025, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सिरसी, जयपुर, जिला: जयपुर पिन कोड 302001 जिला/तहसील: जयपुर पिन: 2240559, 0141-2240559 का संशोधन 16-0025, पुरोहित हरिनारायण गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सिरसी, जयपुर पिन कोड 302041, मोबाइल: 8619926481 में कर दिया गया है। उम्मीदवारों ...