नई दिल्ली, जुलाई 18 -- RPSC Rajasthan Senior Teacher Exam dates : राजस्थान लोक सेवा आयोग ने वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा, 2024 (माध्यमिक शिक्षा विभाग) का विषयवार विस्तृत शेड्यूल जारी कर दिया है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की ओर से निकाली गई सीनियर टीचर के 2129 पदों की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 7 सितंबर से 12 सितंबर 2025 के बीच होगा। इस भर्ती के लिए 11 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। शेड्यूल के मुताबिक छह दिन चलने वाली परीक्षा प्रत्येक दिवस पर दो शिफ्टों में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से 5.30 बजे तक होगी। आयोग द्वारा की गई ऑनलाइन आवेदनों की जांच में यह सामने आया था कि 53 हजार 501 अभ्यर्थियों द्वारा विभिन्न विषयों के पदों के लिए वांछित शैक्षणिक योग्यता नहीं होने के बावजूद भी आवेदन ...