नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- RPSC 2nd Grade Teacher Recruitment Exam 2025 : राजस्थान में 6500 पदों पर सेकेंड ग्रेड टीचर भर्ती के लिए रिकॉर्ड तोड़ 1264886 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। यानी एक पद के लिए 195 अभ्यर्थी दावेदार है। इतने अधिक फॉर्म से साफ है कि कॉम्पीटिशन कड़ा होगा। सोशल साइंस (एसएसटी) में 401 पदों के लिए सबसे ज्यादा 3 लाख 69 हजार 563 आवेदन आए हैं। विषयवार आंकड़े देखे जाएं तो एसएसटी, पंजाबी और हिंदी में ज्यादा कंपीटिशन होगा। इस भर्ती परीक्षा सेमाध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए सीनियर टीचर टीजीटी के 10 विषयों के कुल 6500 पदों पर भर्ती की जाएगी। परीक्षा जुलाई 2026 में होगी। भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 19 अगस्त से 17 सितम्बर तक भरे गए थे।विषयवार फॉर्म विज्ञान - 196650 (पदों की संख्या 1355) गणित - 149604 (पदों की संख्या 1385) एसएसटी- 369563 (प...