नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- लंबे इंतजार के बाद राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (RAS)-2023 का फाइनल परिणाम जारी कर दिया है। आयोग ने नए प्रसाशनिक अधिकारियों की सूची जारी की है। इसमें टॉप 3 रैंक्स पर अजमेर के ही कैंडिडेट्स का कब्जा है। यहां के कुशल चौधरी ने पहला स्थान हासिल किया। वहीं, दूसरे नंबर पर अंकिता पराशर का नाम शामिल है।कौन है अंकिता पराशर RAS 2023 के परिणाम की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आने वाली अंकिता पराशर अजमेर जिले के पुष्कर की निवासी हैं। अंकिता की इस सफलता से उनके परिवार और आसपास खुशी का माहौल है और उन्हें लगातार बधाइयां मिल रही हैं। RAS परीक्षा में इस बार दूसरी रैंक पाने वाली अंकिता वर्तमान में दूदू में विकास अधिकारी या बीडीओ के पद पर तैनात हैं।अन्य टॉपर्स वहीं, RAS 2023 ...