नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने RAS-2023 का फाइनल परिणाम जारी कर दिया है। अजमेर के कुशल चौधरी को पहली रैंक हासिल हुई है। सेल्फ स्टडी करते हुए कुशल का यह दूसरा प्रयास था और इस प्रयास में उन्होंने पूरे प्रदेश में टॉप किया है। इस लिस्ट में प्रीति यादव का नाम शामिल है। उन्हें आएएस रिजल्ट में 218वीं रैंक हासिल हुई है। वो एक गरीब परिवार से आती हैं।नांगल खोडिया गांव की निवासी प्रीति यादव कोटपूतली बहरोड़ जिले की नांगल खोडिया गांव की रहने वाली है। उनके के पिता का नाम इंद्राज यादव हैं, जो एक फैक्ट्री में गार्ड की नौकरी करते हैं। जब परिणाम आया, तो प्रीति ने अपने पिता इंद्राज को फोन पर रिजल्ट की जानकारी दी। यह सुनते ही इंद्राज खुशी से झूम उठे। पिता हैं फैक्ट्री में गार्ड प्रीति के पिता इंद्राज यादव नीमराना की एक फैक्ट्री में...