जयपुर, सितम्बर 3 -- राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से निकाली गई पशु चिकित्सा अधिकारी (वेटरनरी ऑफिसर) भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज समाप्त हो रही है। आयोग ने वेटरनरी ऑफिसर के कुल 1100 पदों पर भर्ती निकाली थी। आवेदन करने की अंतिम तारीख 3 सितंबर रात 12 बजे तक तय की गई है। जो उम्मीदवार अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा का आयोजन 19 अप्रैल 2026 को प्रस्तावित है। आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि सभी आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। ऑफलाइन आवेदन किसी भी स्थिति में मान्य नहीं होंगे। परीक्षा का केंद्र और स्थान संबंधी जानकारी बाद में जारी की जाएगी। इसके अलावा पदों की कैटेगरी भी जल्द घोषित होगी। शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क और विस्तृत दि...