नई दिल्ली, जून 18 -- जयपुर में बुधवार को बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर तीखा हमला बोला। प्रदेश बीजेपी कार्यालय में मीडिया से बातचीत के दौरान राठौड़ ने डोटासरा पर आरपीएससी (राजस्थान लोक सेवा आयोग) में गहरा हस्तक्षेप करने और अपने परिवारजनों का चयन करवाने के गंभीर आरोप लगाए। राठौड़ बोले- "डोटासरा ने आरपीएससी की स्वायत्तता में सेंध लगाई। अपनों को फायदा पहुंचाया। अब हालात ये हैं कि खुद कटघरे में खड़े हैं और जिनका सिलेक्शन हुआ, वो भी संकट में हैं।" RPSC में BJP का कोई हस्तक्षेप नहीं मदन राठौड़ ने दो टूक कहा- "हम आरपीएससी जैसी स्वायत्त संस्थाओं में दखल नहीं देते। कांग्रेस अपने वक्त की बदनाम व्यवस्थाओं को आज के दौर में ढालने की कोशिश न करे। हमने केवल आरएएस अभ्यर्थियों की बात सुनी और सक्षम स्तर तक ...