जयपुर, सितम्बर 6 -- राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने कृषि विभाग भर्ती परीक्षा-2024 के अंतर्गत विभिन्न पदों की परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम घोषित कर दिया है। आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि इन परीक्षाओं का आयोजन 12 अक्टूबर से 19 अक्टूबर 2025 तक किया जाएगा। सभी परीक्षाएं आयोग द्वारा निर्धारित समय पर आयोजित होंगी। इस दौरान कृषि विभाग से जुड़े अनेक पदों के लिए उम्मीदवार अपनी योग्यता के आधार पर शामिल होंगे। पहला दिन: सामान्य ज्ञान और सहायक सांख्यिकी अधिकारी की परीक्षा 12 अक्टूबर को पहले दिन दो परीक्षाओं का आयोजन होगा। सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक सहायक सांख्यिकी अधिकारी (आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग) परीक्षा-2024 का आयोजन किया जाएगा। वहीं, इसी दिन दोपहर 3 बजे से 3:40 बजे तक सभी 13 पदों के अभ्यर्थियों के लिए सामान्य ज्ञा...