नई दिल्ली, जुलाई 1 -- राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2024 के लिए जारी विज्ञापन में उल्लेखित शर्तों के अनुसार दिनांक 30 जून से 6 जुलाई 2025 तक अभ्यर्थी का नाम, फोटो, पिता के नाम, जन्म तिथि व लिंग के अतिरिक्त अन्य संशोधन ऑनलाइन करने का अवसर प्रदान किया गया है। इस संबंध में आयोग द्वारा जारी प्रेस-नोट दिनांक 27 जून 2025 के क्रम में स्पष्ट किया जाता है कि उक्त प्रेस नोट के साथ संलग्न सूची में उल्लेखित अभ्यर्थियों में से यदि किसी अभ्यर्थी ने ऑनलाइन आवेदन में बीएड धारित होने के पश्चात् भी उसका अंकन नहीं किया हैं अथवा जिन अभ्यर्थियों ने स्नातक के साथ समेकित बी.एड. (इंटीग्रेटेड बीएड) की है अथवा कर रहे हैं, ऐसे अभ्यर्थी उक्त अवधि में पृथक से बीएड एडिट कर लेवें। इसके अतिरिक्त ऐसे अभ्यर्थी जो विज्ञापन...