जयपुर, नवम्बर 28 -- संगीता आर्य ने शुक्रवार को राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। आरपीएससी में उनका कार्यकाल अक्टूबर 2026 तक था। भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के चलते उनका नाम विवादों में आया था। ईओ भर्ती में रिश्वत लेने के मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) को संगीता आर्या से पूछताछ करनी थी लेकिन 10 नवंबर को वह पेश नहीं हो सकी थीं। एसीबी के सामने पेश होने के लिए उन्होंने 15 दिन का समय मांगा था। उन्होंने आरपीएससी में चल रहे इंटरव्यू में व्यस्त होने के कारण एसीबी के समक्ष पेश होने से इनकार किया था।संगीता आर्य और मंजू शर्मा के घर एसीबी ने डाली थी रेड एसीबी यह जांच वर्ष 2023 में दर्ज मामले में कर रही है। इसी मामले में एसीबी ने घुमंतू जाति कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष गोपाल केसावत व अन्य को रिश्वत लेने के आर...