नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सहायक अभियोजन अधिकारी (गृह विभाग-अभियोजन) प्रतियोगी परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। मुख्य परीक्षा में 181 पदों के लिए केवल 4 ही अभ्यर्थी क्लियर कर पाए हैं। ऐसे में इस भर्ती में भी पद खाली रहेंगे। आयोग द्वारा गृह विभाग (अभियोजन) के लिए गैर अनुसूचित क्षेत्र एवं अनुसूचित क्षेत्र के लिए कुल 181 पदों के लिए विज्ञापित सहायक अभियोजन अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा-2024 की मुख्य परीक्षा का आयोजन 1 जून को किया गया था। इस परीक्षा के दोनों प्रश्न-पत्रों की परीक्षा में उपस्थित एवं सम्बन्धित सेवा नियमानुसार न्यूनतम पासिंग मार्क्स हासिल करने पर 4 अभ्यर्थियों को नॉन टीएसपी क्षेत्र के लिए पात्रता की जांच के लिए विचारित सूची में सम्मिलित किया गया है।न्यूनतम पासिंग मार्क्स हासिल नहीं कर पाए अभ्यर्थखी इस ...