नई दिल्ली, जनवरी 29 -- राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी), अजमेर की ओर से निकाली गई असिस्टेंट प्रोफेसर (सहायक आचार्य) के 329 पदों पर भर्ती के आवेदन की आज 29 जनवरी अंतिम तिथि है। ये भर्तियां चिकित्सा शिक्षा विभाग के तहत ब्रॉड स्पेशिएलिटी और सुपर स्पेशिएलिटी विभाग में कुल 33 विषयों के लिए निकाली गई हैं। बता दें, सभी प्रकार के आरक्षण का लाभ राजस्थान के मूल निवासियों को ही दिया जाएगा। अन्य राज्य के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी भी सामान्य श्रेणी में आवेदन के पात्र होंगे। पात्रता शर्तों को पूरा करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी इसकी वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें।असिस्टेंट प्रोफेसर (सहायक आचार्य)कुल पद : 329(विभाग के अनुसार रिक्तियां) ब्रॉड स्पेशिएलिटी, पद : 237 (विषय अनुसार रिक्त पदों की संख्या) - मनोरोग पद : 03 - शिशु औषध पद : 27 - जीरियाट्रिक्स मेडिसि...