जयपुर, दिसम्बर 4 -- राजस्थान हाई कोर्ट ने आरपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने आदेश दिया है कि पहले भर्ती परीक्षा के लिए विस्तृत सिलेबस जारी करें। इसके 30 दिन बाद परीक्षा का आयोजन करवाएं। आपको बता दें कि 574 पदों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 7 से 20 दिसम्बर तक होनी थी। परीक्षा के लिए कुल 92,600 उम्मीदवार पंजीकृत हैं। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से इस परीक्षा के एडमिट कार्ड आज यानी गुरुवार को अपलोड किए जाने थे। लेकिन बुधवार को हाईकोर्ट ने एग्जाम पर रोक लगा दी। परीक्षा दे रहे एक अभ्यर्थी ने बताया कि भर्ती का विज्ञापन सितंबर में जारी हुआ था। तब आयोग ने कहा गया था कि जल्दी विस्तृत सिलेबस वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाएगा। लेकिन कई बार मांग करने के बावजूद आरपीएससी की ओर से सिलेबस नहीं जारी किया गया है। ...