नई दिल्ली, जुलाई 18 -- RPSC , RSMSSB Vacancy : राजस्थान में गुरुवार का दिन बेरोजगार युवाओं के लिए बेशुमार खुशियां लेकर आया। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड और राजस्थान लोक सेवा आयोग ने युवाओं को एक के बाद एक 11 भर्तियां निकालकर बंपर सरकारी नौकरियों का बड़ा तोहफा दिया। राजस्थान की दोनों भर्ती संस्थाओं ने विभिन्न तरह के पदों पर 24434 वैकेंसी निकालीं। इसके अलावा राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम की टेक्नीशियन भर्ती - III (आईटीआई) में पदों की संख्या 216 से बढ़ाकर 2163 कर दी गई।11 भर्तियां RPSC स्कूल लेक्चरर/ 1st Grade (स्कूल शिक्षा विभाग) भर्ती 2025 : कुल पद - 3225 RPSC वरिष्ठ अध्यापक (2nd Grade / Senior Teacher) भर्ती 2025 : कुल पद 6500 RPSC राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर (SI ) भर्ती 2025 : कुल पद -1015 RPSC सहायक कृषि अभियंता सीधी भर्ती 2025 कु...