नई दिल्ली, जुलाई 3 -- RPSC 2nd Grade Teacher Recruitment: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से वरिष्ठ शिक्षक के 2129 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म में सुधार/एडिट करने के लिए करेक्शन विंडो को 7 जुलाई 2025 से लेकर 11 जुलाई 2025 तक ओपन किया जाएगा। जिन अभ्यर्थियों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया है वे आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अपने आवेदन फॉर्म में अपने नाम, फोटो, पिता का नाम, जन्म तिथि एवं लिंग के अलावा अन्य डिटेल्स में करेक्शन कर सकते हैं। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के द्वारा वरिष्ठ शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन 7 सितंबर 2025 से लेकर 12 सितंबर 2025 तक किया जाएगा। इसके अतिरिक्त ऐसे अभ्यर्थी जो विज्ञापन के अनुसार अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता / अर्हता धारित नहीं करते हैं, वे दिनांक 7 जुलाई से 11 जुलाई 2025 तक अपना ऑनलाइन...