नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- RPF Constable, SI Recruitment 2025: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) में नई भर्ती निकलने का इंतजार कर रहे युवाओं को खुशखबरी दी है। रेल मंत्री ने सोमवार को घोषणा की कि आरपीएफ कांस्टेबल, सब इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर कर्मियों की भर्ती अब हर साल की जाएगी। इससे पहले हर चार से पांच वर्षों में आरपीएफ कर्मियों की भर्ती होती थी। उन्होंने कहा कि पिछले साल आरपीएफ में 452 उप-निरीक्षकों की भर्ती की गई थी और अब 4,208 कांस्टेबल की भर्ती प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। उन्होंने कहा, 'हम सभी चिंतित थे कि अगर भर्ती हर चार या पांच साल में केवल एक बार होती है, तो इससे रेलवे में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए समस्याएं पैदा होंगी। इसलिए हमने यह निर्णय लिया है, ताकि हर साल कांस्टेबल का एक नया बैच रेलवे ...