नई दिल्ली, अगस्त 28 -- RPF SI Vacancy : रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरपीएफ एसआई भर्ती 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी करने के बाद जोनवाइज वैकेंसी और प्रेफेरेंस फॉर्म जारी कर दिया है। रेलवे ने जोनवाइज व कैटेगरी वाइज वैकेंसी जारी कर बताया है कि किस जोन में आरपीएफ एसआई की कुल कितनी वैकेंसी है। वैकेंसी देखते हुए ही अभ्यर्थियों को अपना प्रेफरेंस फॉर्म भरने के लिए कहा गया है। प्रेफरेंस फॉर्म भी जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी www.rrbcdg.gov.in पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। आरपीएफ एसआई के 452 पदों को रेलवे के 17 जोनों में बांटा गया है। ऊपर दिए गए टेबल में आप देख सकते हैं कि किस जोन में कितनी वैकेंसी है। आरपीएफ एसआई भर्ती की जोनवाइज व कैटेगरी वाइज वैकेंसी के मुताबिक ईस्टर्न रेलवे में 75, सेंट्रल रेलवे में 45, एनएफआर में 43, एसआर में 64, वेस्टर्न रेलवे ...