वरिष्ठ संवाददाता, मार्च 11 -- आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र सॉल्व कराने वाले गिरोह का प्रयागराज पुलिस ने मंगलवार को भंडाफोड़ किया। अंदावा में परीक्षा देते समय परीक्षार्थी के पकड़े जाने के बाद सॉल्वर भी हत्थे चढ़ गया। वाराणसी का रहने वाला सॉल्वर ने प्रश्नपत्र हल कराने का सौदा पांच लाख रुपये में किया था। आरोपी के पास से मक्खी ब्लूटूथ समेत कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं। वह पहले भी टीईटी में पेपर सॉल्व कराने के आरोप में जेल जा चुका है। डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने मंगलवार को पुलिस लाइन में खुलासा करते हुए बताया कि सुनीता सिंह सीता सिंह महिला महाविद्यालय अंदावा में सोमवार को आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षक ने सुजीत कुमार मौर्या निवासी जंसा बाजार वाराणसी को ब्लूटूथ डिवाइस के माध्यम से नकल करते ह...