नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- डीयू के डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर कार्यालय के अंतर्गत सेंट्रल प्लेसमेंट सेल द्वारा बुधवार को एक दिवसीय जॉब मेला आयोजित किया जाएगा। आयोजन सुबह 9 बजे से डीयू के मल्टीपरपज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शुरू होगा। डीयू के अनुसार इस जॉब मेले का उद्देश्य विद्यार्थियों और उद्योग जगत के प्रतिनिधियों को एक मंच पर लाना है, ताकि रोजगार एवं इंटर्नशिप के अवसरों को अधिक सुगम और समावेशी बनाया जा सके। डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर की अधिकारी प्रो. हेना सिंह ने कहा कि जॉब मेले में कुल 51 राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कंपनियां भाग ले रही हैं, जिनमें 40 ऑफलाइन और 11 ऑनलाइन मोड में जुड़ेंगी। इनमें से अधिकांश कंपनियां प्लेसमेंट और इंटर्नशिप दोनों अवसर प्रदान कर रही हैं। रोजगार मेले में आइटी, हास्पिटैलिटी, स्टार्टअप और सर्विस सेक्टर की कई कंपनियां भाग ले...