नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- Rohtas District Seats Overall Result: बिहार विधानसभा चुनाव-2025 में रोहतास जिले की सात में से छह सीटों पर एनडीए और एक सीट पर महागठबंधन की जीत हुई है। सासाराम और दिनारा की सीट राष्ट्रीय लोक मोर्चा के खाते में गई है। जबकि करगहर और नोखा सीट पर जेडीयू विजयी रही। डेहरी और चेनारी की सीट पर एलजेपी को जीत मिली है। काराकाट की सीट पर सीपीआईएमएल को कामयाबी मिली है। 2020 में महागठबंधन (MGB) ने रोहतास की सात विधानसभा सीटों अपना परचम लहरा दिया था। एनडीए (NDA) यहां शू्न्य पर आउट हुआ था। यहां देखें रोहतास की किस विधानसभा सीट पर कौन विजयी रहा रोहतास जिले की सासाराम सीट पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा की स्नेहलता ने राजद के सत्येंद्र साह को 25443 वोटों से हराया। दिनारा सीट पर राष्ट्रीय लोकमोर्चा के आलोक कुमार सिंह ने राजद के शशि शंकर कुमार ...