नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- हिटमैन के नाम से फेमस रोहित शर्मा आज यानी 30 अप्रैल 2025 को अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। रोहित शर्मा जितने खतरनाक बल्लेबाज हैं, उससे भी चतुर-चालाक कप्तान हैं। वे कप्तान के तौर पर कई बड़े टूर्नामेंट जीत चुके हैं। एमएस धोनी की कप्तानी भी एक बार तो उनके सामने फीकी लगने लगती है, क्योंकि भारतीय क्रिकेट में अगर कप्तानी के नजरिए से किसी ने एमएस धोनी को टक्कर दी है तो वे रोहित शर्मा ही हैं। इसके अलावा व्हाइट बॉल क्रिकेट में वे भारत के सर्वकालिका में महान खिलाड़ियों में शामिल हैं। रोहित शर्मा के नाम कुछ ऐसे रिकॉर्ड भी हैं, जो हाल-फिलहाल में टूटने वाले नहीं हैं। 30 अप्रैल 1987 को नागपुर में जन्मे रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान आईसीसी के दो टूर्नामेंट जीते हैं, जिनमें एक टी20 वर्ल्ड कप और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी शामिल है। इसके ...