नई दिल्ली, फरवरी 8 -- Rohini Delhi Chunav Parinam 2025 Live(रोहिणी विधानसभा चुनाव परिणाम 2025): दिल्लीवालों के लिए आज का दिन बहुत खास है। 70 विधानसभा सीटों पर हुई 5 फरवरी को हुई वोटिंग के नतीजे आज आएंगे। वोटों की गिनती कुछ देर में ही शुरू हो जाएगी। मुकाबला सीधा AAP, BJP और कांग्रेस के बीच है। वोटों की गिनती के साथ ही धीरे-धीरे पिक्चर शीशे की तरह साफ हो जाएगी। मैदान में आप की तरफ से प्रदीप मित्तल मैदान में हैं तो बीजेपी की तरफ से विजेंद्र गुप्ता हैं और कांग्रेस की ओर से सोमेश गुप्ता टक्कर दे रहे हैं। Delhi Chunav Result 2025 LIVE: दिल्ली चुनाव परिणाम से पहले सौरभ भारद्वाज ने कालकाजी मंदिर में की पूजा,AAP की जीत का दावाRohini Seat Live 8:05 AM- वोटों की गिनती शुरू, बीजेपी के वीजेंद्र गुप्ता आगे तय समय पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है। शुरुआत...