नई दिल्ली, फरवरी 8 -- Rohini Delhi Chunav Parinam 2025(रोहिणी विधानसभा चुनाव परिणाम 2025): दिल्ली की एक और खास सीट रोहिणी पर भी सबकी नजर थी। अब वहां भी पूरे 17 राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है। भारतीय जनता पार्टी के विजेंद्र गुप्ता को बंपर जीत मिली है। विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी के प्रदीप मित्तल को 37816 के अंतर से मात दी है। आज का दिन आप के लिए निराशा ही लेकर आया है। केजरीवाल, सिसोदिया सहित कई दिग्गज आप नेताओं को हार नसीब हुई है।विजेंद्र गुप्ता के लिए बम-बम भारतीय जनता पार्टी के विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी के प्रदीप मित्तल को 37816 के बड़े अंतर से हराया है। विजेंद्र गुप्ता को कुल 70365 वोट मिले हैं तो वहीं प्रदीप मित्तल को 32549 वोट मिले। तीसरे नंबर पर कांग्रेस के सुमेश गुप्ता रहे जिन्हें मात्र 3765 वोट ही नसीब हुए। Delhi Chu...