नई दिल्ली, मई 15 -- रोडीज XX के दर्शक इसके ग्रैंड फिनाले का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच शो का एक प्रोमो वायरल है। इसमें नेहा धूपिया और रिया चक्रवर्ती गौतम गुलाटी की क्लास लगा रही हैं। दोनों का कहना था कि गौतम का व्यवहार ठीक नहीं है। वहीं रिया और नेहा से फटकार पड़ने के बाद गौतम भी चुप नहीं रहते। वह पलटकर जवाब देते हैं।इस वजह से हुआ झगड़ा गौतम और रिया के बीच झगड़ा रीसेंट एपिसोड में हुआ। इसमें रिया के साथ कोई अलाइंस नहीं बनाता, वह अकेली रह जाती हैं। उन्हें परफॉर्म करने का मौका नहीं मिलता। रिया प्रिंस और गौतम से रिक्वेस्ट करती हैं कि वह उन्हें साथ में परफॉर्म करने दें पर दोनों मना करके नेहा और एल्विश को चुन लेते हैं। इस वजह से उनके बीच झगड़ा हो जाता है। झगड़े में गौतम गुस्से में रिया से 'शट अप' बोलते हैं।नेहा ने लिया रिया का पक्ष रिया गुस्से मे...