मुख्य संवाददाता, जुलाई 26 -- RO-ARO Exam: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से रविवार सुबह 9:30 से 12:30 बजे तक होने जा रही समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ)-2023 प्रारंभिक परीक्षा को लेकर खास सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। 11 फरवरी 2024 को इसी परीक्षा का पेपरलीक होने के बाद से निगरानी तंत्र को कई गुना बढ़ा दिया गया है। परीक्षा की लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान प्रवेश द्वार से लेकर परीक्षा कक्ष तक एक-एक हरकत पर निगाहें टिकी रहेंगी। आयोग के सचिव अशोक कुमार की ओर से जारी निर्देश के अनुसार नोडल अधिकारी व उनकी टीम लाइव सीसीटीवी स्ट्रीमिंग की लगातार निगरानी करती रहेगी। इस दौरान आटिर्फिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के माध्यम से आने वाले अलर्ट की निगरानी की जाएगी और उस पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट भेजनी होगी। परीक्षा कक्ष में अभ्यर्थियों...