नई दिल्ली, जनवरी 28 -- राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूलों में कक्षा 6 और कक्षा 9 में दाखिले के लिए आयोजित हुए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट ( आरएमएस सीईटी दिसंबर 2024) के नतीजे rashtriyamilitaryschools.edu.in पर घोषित कर दिए गए हैं। अगर चरण इंटरव्यू का होगा जिसके कॉल लेटर आज 28 जनवरी को दोपहर 2 बजे वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। आधिकारिक वेबसाइट rashtriyamilitaryschools.edu.in पर जाकर रिजल्ट चेक किया जा सकता है।यूं चेक करें रिजल्ट - rashtriyamilitaryschools.edu.in पर जाएं। - 'RASHTRIYA MILITARY SCHOOLS: APPLICATIONS FOR ADMISSION TO CLASS VI AND IX FOR BOYS AND GIRLS)' के लिंक पर क्लिक करें। - 2025-26 शैक्षणिक सत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें। - कक्षा के मुताबिक 6 या कक्षा 9 के साक्षात्कार के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची खोलें। - अपनी कैटेगरी के ...