गाजियाबाद, दिसम्बर 14 -- उत्तर प्रदेश के खतौली से रालोद विधायक मदन भैया को बड़ी राहत मिली है। अदालत ने 1996 के लोकसभा चुनाव में बूथ कैप्चरिंग के आरोपों से घिरे मदन भैया को 29 साल बाद बरी कर दिया है। अदालत से मिली जानकारी के अनुसार, पीठासीन अधिकारी महेंद्र नाथ तिवारी 7 मई 1996 को लोनी के मतदान केंद्र संख्या-112 प्राइमरी पाठशाला सरफुदीनपुर जावली में मतदान करा रहे थे। आरोप था कि तत्कालीन सपा विधायक (मौजूदा खतौली से रालोद विधायक) मदन भैया अपने तीन गनर और 14 स्थानीय लोगों के साथ बूथ पर पहुंचे। मदन भैया पर आरोप था कि उन्होंने रालोद मुखिया अजित सिंह के सामने सपा से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे मुखिया गुर्जर के समर्थन में बूथ कैप्चरिंग कराई थी। पुलिस ने जांच के दौरान सभी 14 लोगों के नाम आरोपियों की लिस्ट से बाहर कर दिए थे, जबकि मदन भैया, तत्कालीन सरका...