मथुरा, अगस्त 12 -- राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी कुछ दिन पहले मथुरा गये थे। इस दौरान इस दौरान उन्होंने पूर्व मंत्री तेजपाल सिंह से भी मुलाकात की। लेकिन इसे लेकर अब छाता सीट से एमएलए और योगी सरकार में मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि आरएलडी का वोट भाजपा को नहीं मिलता है। सोशल मीडिया पर मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह गठबंधन पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि रालोद जिसके साथ जुड़ी उसे नुकसान उठाना पड़ा। लोकदल का वोटर कभी भी भाजपा को वोट नहीं देता है। यहां जो कांग्रेस को वोट मिले वह लोक दल का वोटर था। लक्ष्मी नारायण ने आगे कहा कि आरएलडी से गठबंधन के कारण ही भाजपा 300 से खिसककर 240 सीटों पर आ गई। इसकी स्थापना ही ऐसे मुहूर्त में हुई ...