नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- RJS Result 2025 , hcraj.nic.in : राजस्थान न्यायिक सेवा परीक्षा 2025 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। मधुलिका यादव ने परीक्षा में टॉप किया है। परीक्षार्थी hcraj.nic.in पर जाकर परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं। कुल 44 पदों पर रिजल्ट जारी किया गया है। इनमें 28 महिला जज बनी हैं। मधुलिका यादव ने 205.5 अंकों के साथ टॉप किया है। राजस्थान हाईकोर्ट ने आरजेएस परीक्षा के इंटरव्यू के लिए बुलाए गए सभी अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट भी जारी की है। इसमें 136 उम्मीदवारों के नाम, कैटेगरी, जन्मतिथि, विषयवार वार मार्क्स, इंटरव्यू मार्क्स, कुल योग की डिटेल्स है। 27 फरवरी 2025 को सिविल जज के रिक्त 44 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी करते हुए आवेदन आमंत्रित किए गए थे।क्या रही कटऑफ ( RJS कटऑफ )श्रेणी अंक अनारक्षित 190.5 अनारक्षित (विधवा) 155.5 ...