नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- महागठबंधन में शामिल मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी के साथ सीट बंटवारे को लेकर सहमति बन गई है। सूत्रों के हवाले से जानकारी सामने आ रही है कि वीआईपी के साथ सीटों की जो डील हुई है उसके तहत वीआईपी को बिहार चुनाव में 18 सीटें देने पर सहमति बनी है। सूत्रों ने बताया है कि कांग्रेस कोटे से आठ और आरजेडी कोटा से 10 सीटें दी गई हैं। आरजेडी कुछ सीटों पर अपने उम्मीदवारों को वीआईपी का सिंबल दे सकती है। हालांकि, अभी इस डील को लेकर किसी तरह का औपचारिक महागठबंधन या इसमें शामिल घटक दलों की तरफ से नहीं किया गया है। यहां आपको बता दें कि राजद के गठबंधन सहयोगियों में कांग्रेस के अलावा तीन वाम दल और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी शामिल हैं। इसके अलावा झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की झामुमो और पूर्व केंद्रीय मंत्री पश...