मधेपुरा, नवम्बर 24 -- बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और मधेपुरा से राजद विधायक प्रो.चंद्रशेखर यादव का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वे एक मजदूर के थप्पड़ मारते दिख रहे हैं। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बताया जा रहा है कि मधेपुरा में नाला निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे राजद विधायक प्रो. चंद्रशेखर यादव लापरवाही देखकर भड़क गए। नाला निर्माण स्थल पर उन्होने श्रमिक को थप्पड़ जड़ दिया। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि निरीक्षण के दौरान विधायक को देखकर मजदूर ट्रैक्टर लेकर भागने लगा था। विधायक के समर्थकों ने ट्रैक्टर चालक को रोका और सभी मजदूर को मौके पर बुलाया। इस दौरान मजदूर ठेकेदार को फोन लगाकर विधायक से बात करवाना चाहता था, जिससे नाराज होकर विधायक ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। बताया जा रहा है कि मधेपुरा शहर में 72 करोड़...