समस्तीपुर, सितम्बर 27 -- नीतीश सरकार के पूर्व मंत्री और उजियापुर के राजद विधायक आलोक मेहता को अपने ही विधानसभा क्षेत्र उजियारपुर के एक गांव में विरोध झेलना पड़ा। आक्रोशित लोगों ने ऐसा हंगामा मचाया कि विधायक उल्टे पांव लौट चले। उन्होंने वीडियो बना रहे युवक से कैमरा बंद करने की भी बात कही। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आरोप लगाया गया कि चुनाव जीतने के बाद पांच साल में एक बार भी गांव में नहीं गए। चुनाव करीब आते नेताओं की चाल तेज हो गई है। अपने अपने चुनावी इलाके में दौरे पर पसीना बहाते हुए नेता जी देखे जा रहे हैं। राजद विधायक आलोक मेहता शुक्रवार को उजियारपुर के रायपुर पंचायत के आईटीआई महादलित टोला में गए थे। विधायक जी को देखते ही कुछ लोग भड़क गए। खुद को राजद का वोटर बताने वाले कुछ लोगों ने कहा कि आप लालटेन के नाम पर कलंक हैं।...