नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- RJD विधायक अमर पासवान पर FIR, 4 करोड़ की जमीन पर दबंगई का आरोप; DGP के दखल पर एक्शन विधायक अमर पासवान पर जमीन पर जबरन कब्जा करने की एफआईआर दर्ज आरजेडी विधायक अमर पासवान पर बिहार के मुजफ्फरपुर में केस दर्ज किया गया है। वे मुजफ्फरपुर बोचहाँ के विधायक हैं। अमर पासवान के खिलाफ अहियापुर में जबरन जमीन कब्जा करने के आरोप को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है। प्री एफआईआर जांच में आरोप सत्य पाया गया। जदयू की नेत्री सविता शाही के आवेदन पर अहियापुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की गई है। यह मामला एक महीने से चल रहा था। इस मामले को लेकर जदयू नेत्री ने डीजीपी विनय कुमार से मुलाकात की थी। मुख्यालय के हस्तक्षेप के बाद मामले की एफआईआर ली गई है। बताया जाता है कि जदयू नेत्री को स्थानीय पुलिस ने टालने का काम किया। पुलिस जमीन विवाद को लेकर मामले में ...