नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- Bihar Elections: मिशन बिहार पर आरा पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने महागठबंधन की आंतरिक स्थिति पर बड़ा प्रहार। उन्होंने कहा कि राजद और कांग्रेस के बीच अच्छे संबंध नहीं है। कांग्रेस नहीं चाहती थी कि राजद के तेजस्वी यादव को सीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया जाए। लेकिन आरजेडी वालों ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रखकर अपने नेता को सीएम फेस घोषित करवाया। रविवार से पीएम मोदी का बिहार में धुआंधार चुनावी अभियान शुरू हो गया। पीएम छह नवम्बर तक लगभग हर दिन बिहार में या बिहार के लोगों के संपर्क में रहेंगे। आरा की रैली में पीएम ने कहा कि बिहार चुनाव में नामांकन वापस लेने से एक दिन पहले बिहार में बंद कमरे में गुंडागर्दी का खेल खेला गया। कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी कि सीएम पद पर राजद के नेता का नाम तय हो। लेकिन राजद ने भी मौका छोड़ा नहीं। ...