नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे कई मायने में हैरान करने वाले रहे। तेजस्वी यादव की आरजेडी राज्य में सबसे अधिक वोट शेयर वाली पार्टी निकली, फिर भी इसे 25 सीटों से संतोष करना पड़ा। दूसरी ओर, एनडीए ने सत्ता बनाए रखी और 243 सदस्यीय विधानसभा में 202 सीटें जीत लीं। राजद ने लगभग 23 प्रतिशत वोट शेयर दर्ज किया, जो 2020 के चुनाव से कुछ दशमलव कम है। पिछली बार यह 23.11 प्रतिशत के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनी थी और 75 सीटें जीती थीं। मगर, इस बार तकरीबन वही लोकप्रियता केवल 25 सीटों में बदल पाई। सवाल उठता है कि कैसे एक पार्टी सबसे अधिक वोट पाती है, फिर भी इतनी कम सीटों पर समाप्त हो जाती है? चलिए इसका जवाब समझने की कोशिश करते हैं... यह भी पढ़ें- पीके, मायावती और ओवैसी; सीट जीती हो या नहीं मगर कैसे बिहार चुनाव में कर गए खेला आरजेडी ने...