नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और गृहमंत्री अमित शाह ने बिहार को विकसित बनाने के लिए फिर से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की सरकार बनाने की अपील की है। शाह ने कहा कि पिछले 20 साल में एनडीए सरकार ने राष्ट्रीय जनता दल (आरडेजी) सरकार के कार्यकाल के गड्ढों को भरा है। अब उन पर बहुमंजिली आधुनिक इमारतें बनेंगी। अमित शाह ने कहा कि इस काम को करने के लिए एक और आशीर्वाद की जरूरत है। उन्होंने विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी को मौका देने की अपील की। तीन दिनों के चुनावी दौरे पर आए अमित शाह का बिहार में शुक्रवार को दूसरा दिन था। उन्होंने सुबह मुख्यमंत्री आवास पर सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की। नीतीश कुमार से मुलाकात के दौरान अमित शाह ने एनडीए गठबंधन...