पटना, अक्टूबर 24 -- Bihar Chunav: बिहार के चुनावी बयार में भोजपुरी इंडस्ट्री के दो स्टार आपस में भिड़े दिख रहे हैं। बीजेपी के सांसद और फिल्म एक्टर रवि किशन ने राजद से छपरा उम्मीदवार और भोजपुरी कलाकार खेसारी लाल पर हमला बोला है। कहा है कि सनातन का विरोध करने वालों का अंत हो जाएगा। महाभारत का जिक्र कर कहा कि छोटा भाई भी अधर्मी हुआ तो वाण चलेगा। आरोप लगायाा कि हिंदुत्व का नाम लेकर भोजपुरी इंडस्ट्री में नाम कमाया और अब बदनाम कर रहे हैं। चुनाव प्रचार के लिए पटना पहुंचे रवि किशन से जब खेसारी लाल यादव के राजद से चुनाव लड़ने पर सवाल किया गया तो जवाब में उन्होंने कहा कि हमने उन्हें छोटा भाई कहा था। भोजपुरी इंडस्ट्री में सनातन के नाम पर नाम कमाया। अब उनके साथ चले गए जो राम मंदिर का विरोध करते थे। सीता माता के मंदिर का विरोध करते हैं। भाई भी अगर अधर...