नई दिल्ली, मार्च 13 -- आरजे महविश सुर्खियों में बनी हुई हैं। दरअसल, इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा का तलाक हो गया है। तलाक की खबरों के बीच युजवेंद्र चहल को चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 के फिनाले में आरजे महविश के साथ स्पॉट किया गया। ऐसे में यह दावा किया जाने लगा कि चहल, आरजे महविश को डेट कर रहे हैं। इस बीच, महविश ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है।महविश का पोस्ट महविश ने बताया कि उन्हें हाल ही में एक अवॉर्ड शो में "बेस्ट मेगा इन्फ्लुएंसर" के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। उन्होंने लिखा, "छोटी महविश को आज इस महविश पर गर्व है और यही चीज सबसे ज्यादा मायने रखती है! आप बस अपना काम करते जाओ। न गलत करो, न गलत सुनो।"'अपने दम पर सब किया' महविश ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'ब्रांड प्रमोशन के लिए 2000 रुपये ...