नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट प्रोफेशनल्स के लिए बड़ी खबर सामने आई है। रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस (RITES) ने वर्ष 2025 के लिए इंजीनियरिंग प्रोफेशनल्स के 18 पदों पर भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह भर्ती न केवल आकर्षक सैलरी पैकेज के लिए चर्चा में है, बल्कि इसमें सीनियर और मैनेजेरियल लेवल के पद भी शामिल हैं। इच्छुक उम्मीदवार 23 दिसंबर 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 27 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है।RITES भर्ती 2025: पदों का पूरा विवरण इस भर्ती अभियान के तहत RITES ने इंजीनियरिंग, मरीन, सिविल और HR से जुड़े कुल 18 पद निकाले हैं। इनमें सीनियर मैनेजर, मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर, डिप्टी जनरल मैनेजर और ग्रुप जनरल मैनेजर जैसे पद शामिल हैं। पोर्ट्स...