नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- RITES Apprentice Recruitment 2025: सरकारी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस लिमिटेड (RITES - राइट्स) ने युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान किया है। कंपनी ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए है जिन्होंने हाल ही में इंजीनियरिंग, डिप्लोमा या ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है और सरकारी अनुभव हासिल करना चाहते हैं। इस भर्ती के तहत कुल 252 पदों को भरा जाएगा।कौन कर सकता है आवेदन? यह अप्रेंटिसशिप मुख्य रूप से तीन कैटेगरी में उपलब्ध है- ग्रेजुएट अप्रेंटिस : ऐसे उम्मीदवार जिनके पास संबंधित इंजीनियरिंग विषयों में बी.टेक/बी.ई. की डिग्री है, या जिन्होंने सामान्य ग्रेजुएशन (बी.ए./बी.एससी./बी.कॉम) की पढ़ाई पूरी की है, वे इस कैटेगरी में आवेदन कर सकते...