नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- Rise And Fall: शार्क टैंक इंडिया स्टार अश्नीर ग्रोवर होस्टेड का रियलिटी सीरीज राइज एंड फॉल इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है। ओटीटी के इस नए शो को लेकर दर्शकों का अच्छा रिपॉन्स देखने को मिल रहा है। इसमें फैंस को फुल ऑन ड्रामा, रोमांच के साथ कंटेस्टेंट के बीच तगड़ा कॉम्पिटिशन देखने को मिल रहा है। शो में टेलीविजन सितारों, डिजिटल क्रिएटर्स, कॉमेडियन, अभिनेताओं और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स बतौर कंटेस्टेंट बनकर पहुंचे हैं। इस शो में भोजपुरी एक्टर पवन सिंह से लेकर धनश्री वर्मा, अर्जुन बिजलानी जैसे कई स्टार्स पहुंचे हैं। शो में पवन सिंह अपने खास अंदाज के चलते घरवालों को इंप्रेस करते नजर आ रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ शो की एक कंटेस्टेंट को उनका फ्लर्टी अंदाज पसंद नहीं आया।पवन सिंह से दूर रहना चाहती हैं धनश्री दरअसल, हम ...